भास्कर संवाददाता । श्योपुर शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य शुक्रवार को युवा संगम का आयोजन शासकीय आईटीआई कॉलेज परिसर कराहल में किया गया। इस दौरान 43 युवाओं का प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों के लिए किया गया। युवा स
.
सुजुकी मोटर्स गुजरात ने 5, ईगल सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी में 21, जमुना ऑटो मालनपुर ग्वालियर में 7, आईसर एकेडमी शिवपुरी में 10 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। 8 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी आशीष जैन, बीईओ कराहल प्रदीप श्रीवास्तव, प्राचार्य आईटीआई कराहल प्रदीप माहौर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र प्रबंधक शुभम अग्निहोत्री एवं सहायक प्रबंधक नवल किशोर जाटव एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें। युवा संगम में रजिस्ट्रेशन कराते हुए युवा।