नरसिंहगढ़ के हिंदू समाज संगठन और बजरंग दल ने एक यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। बजरंग दल का कहना है कि यूट्यूबर धर्मेंद्र बिलोटिया हिंदू त्योहारों पर अभद्र और सनातन विरोधी रील बनाकर पोस्ट करता है।
.
बजरंगदल के अध्यक्ष उदय मीणा के साथ थाने पहुंचे हिंदूवादी नेताओं ने स्टेंडअप कामेडियन यू-ट्यूबर धर्मेंद्र बिलोटिया निवासी गादिया के खिलाफ आवेदन देते हुए कहा किबिलोटिया हिंदू त्योहारों पर अपमानजनक रील बनाकर पोस्ट करता है। समझाने के बाद भी हिंदू धर्म और हिंदू त्योहारों के खिलाफ रील पोस्ट की गई है। जिससे हिंदू धर्म को मानने वाले लोग आक्रोशित है।
करवा चौथ पर अभद्र रील का आरोप
आवेदन में लिखा है कि बिलोटिया ने करवा चौथ जैसे पवित्र त्योहार पर अभद्र रील और वीडियो बनाकर पोस्ट किया। जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। बिलोटिया पर कोरोना के दौरान भी भगवान हनुमान और हनुमान चालीसा का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था।
हिंदू समाज संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यूट्यूबर धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
थाने में आवेदन के दौरान उदय मीणा, अरुण वर्मा, आशीष, जीतमल, रोहित, रवि सहित कई हिन्दू संगठन के कई लोग मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही
इस मामले में नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि यूट्यूब धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज यानी सोमवार को एक शिकायती आवेदन थाने में दिया है। उस पर अभी जांच चल रही है जांच के बाद जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी वो की जाएगी।