Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिजनेसयूट्यूब में लिंक शेयर करने पर कमीशन मिलेगा: ICICI बैंक का...

यूट्यूब में लिंक शेयर करने पर कमीशन मिलेगा: ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, होंडा ने 92,672 गाड़ियां वापस बुलाईं


नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी यूट्यूब से जुड़ी रही। ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भारत में न्यू शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके जरिए क्रिएटर्स अपने वीडियो, शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम में सीधे अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा सहित अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट की लिंक लगा सकते हैं, जिसके जरिए उन्हें कमीशन कमाने का मौका मिलता है।

वहीं, देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹11,746 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹10,261 करोड़ रहा था। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 6.21% बढ़ा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. यूट्यूब ने भारत में न्यू शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किया : एलिजिबल क्रिएटर्स को यूट्यूब स्टूडियो में मिलेगा ये ऑप्शन, लिंक शेयर करने पर मिलेगा कमीशन

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भारत में न्यू शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके जरिए क्रिएटर्स अपने वीडियो, शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम में सीधे अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा सहित अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट की लिंक लगा सकते हैं, जिसके जरिए उन्हें कमीशन कमाने का मौका मिलता है।

एफिलिएट प्रोगाम का उद्देश्य क्रिएटर्स को ट्रेडिशनल ऐड रेवेन्यू, यूट्यूब प्रीमियम और ब्रांड कोलेबरेशन के साथ ही एक अन्य इनकम का सोर्स मिल सकें। इसके साथ ही ब्रांड्स क्रिएटर्स के साथ मिलकर उनके व्युअर्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा : नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5% बढ़कर ₹20,048 करोड़ रही, एक साल में शेयर ने 38% रिटर्न दिया

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹11,746 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹10,261 करोड़ रहा था।

हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 6.21% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 11,059 करोड़ रुपए रहा था। ICICI ने शनिवार (26 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. RBI गवर्नर बोले-क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए बहुत बड़ा जोखिम : इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समझ होनी जरूरी, भारत इस पर सवाल उठाने वाला पहला देश

क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और मॉनेटरी स्टेबिलिटी के लिए बहुत बड़ा जोखिम है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने कहा – मैं वास्तव में इस राय का हूं कि यह ऐसी चीज है जिसे फाइनेंशियल सिस्टम पर हावी होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह बैंकिंग प्रणाली के लिए भी जोखिम पैदा करता है। यह ऐसी स्थिति भी पैदा कर सकता है जहां केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति से नियंत्रण खो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी : सोना 605 रुपए बढ़कर 78,015 रुपए पर पहुंचा, चांदी 95,800 रुपए प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 19 अक्टूबर को सोना 77,410 रुपए पर था, जो अब (26 अक्टूबर) को 78,015 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 605 रुपए बढ़ी है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 92,283 रुपए पर थी, जो अब 95,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 3,717 रुपए बढ़ी है। इससे पहले इसी हफ्ते 23 अक्टूबर को सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. होंडा ने 92,672 गाड़ियां वापस बुलाईं : 2017 से 2018 के बीच बनी कारों के फ्यूल पंप में खराबी, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

होंडा कार्स ने शनिवार (26 अक्टूबर) को तकनीकी खराबी के कारण 90 हजार से ज्यादा गाड़ियों को वापस बुलाया है। इनमें अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान, ब्रियो हैचबैक, BR-V SUV, सिटी कॉम्पैक्ट सेडान, जैज प्रीमियम हैचबैक और WR-V सबकॉम्पैक्ट SUV शामिल हैं। होंडा ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

जापानी कार कंपनी के इस रिकॉल में जून-2017 से अक्टूबर-2018 के बीच बनाए गए मॉडल शामिल हैं। होंडा ने मार्केट रेग्युलेटरी को बताया कि, भारतीय बाजार में बेची गई 92,672 गाड़ियों के फ्यूल पंप में खराबी मिलने के कारण रिकॉल किया है। इनमें 2,204 गाड़ियां वे भी हैं, जिनमें फ्यूल पंप रिप्लेस्मेंट के रूप में पहले भी बदले गए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपनी जरूरत की खबर पढ़ें…

FD Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट : PNB और BoB ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) के बारे में के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यह महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में यहां हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं। इससे आप जान पाएंगे कि कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular