Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeजॉब - एजुकेशनयूपी करेंट अफेयर्स - 4 अप्रैल: लखनऊ में ‘अनंत नगर योजना’...

यूपी करेंट अफेयर्स – 4 अप्रैल: लखनऊ में ‘अनंत नगर योजना’ शुरू होगी, नई दिल्ली में ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ की शुरुआत हुई


  • Hindi News
  • Career
  • UP Current Affairs 4th April | ‘Anant Nagar Yojana’ To Be Launched In Lucknow, Startup Maha Kumbh 2025 Begins In New Delhi

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 4 अप्रैल, 2025 के करेंट अफेयर्स-

1. लखनऊ में अनंत नगर योजना की शुरुआत हुई: 4 अप्रैल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनंत नगर योजना की शुरुआत होगी।

अनंत नगर योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। (फाइल फोटो)

अनंत नगर योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। (फाइल फोटो)

  • इस योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ में करीब 800 एकड़ में हाईटेक टाउनशिप विकसित कर रहा है।
  • ये टाउनशिप हरियाणा के पंचकुला जैसी सुव्यवस्थित होगी।
  • इस टाउनशिप में बेसिक नीड की सभी सुविधाएं जैसे- अस्पताल, स्कूल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिलेंगी।

राष्ट्रीय

2. पीएम मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर निकले: 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर गए हैं।

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री 3 अप्रैल को थाईलैंड पहुंचे और वहां की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से मुलाकात की।

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री 3 अप्रैल को थाईलैंड पहुंचे और वहां की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से मुलाकात की।

  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने थाई रामायण का मंचन देखा।
  • थाईलैंड में रामायण को रामाकेन कहा जाता है।
  • PM मोदी 4 अप्रैल को BIMSTEC सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • इसी दिन थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न और रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे।
  • इस विदेशी यात्रा के दूसरे चरण में 4 से 6 अप्रैल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका का दौरा करेंगे।

3. नई दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई: 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 हो रहा है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किया।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किया।

  • ये भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा इवेंट है।
  • इसमें 3 हजार से अधिक स्टार्टअप्स, 1 हजार से ज्यादा इन्वेस्टर्स, और 50 से अधिक देश के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

4. वक्फ संशोधन बिल, 2025 लोकसभा में पारित: 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा में पारित हो गया।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पेश किया।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पेश किया।

  • ये बिल लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हो गया।
  • लोकसभा में 288 सांसदों ने इस बिल के पक्ष में जबकि 232 ने विपक्ष में वोट डाला।
  • इस बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया।

5. दिल्ली-एनसीआर में 1 साल तक पटाखे का बैन बढ़ा: 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बनाने, स्टोर करने और बेचने पर लगे प्रतिबंध को 1 साल के लिए बढ़ा दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बैन करने का निर्णय दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर के खतरनाक बने रहने के कारण लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बैन करने का निर्णय दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर के खतरनाक बने रहने के कारण लिया है।

  • सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जब तक वह इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि ग्रीन पटाखों से बहुत कम प्रदूषण होता है, तब तक पिछले आदेशों पर पुनर्विचार करने का सवाल ही नहीं उठता।
  • इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर, 2024 को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर साल भर के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था।

6. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला मई, 2025 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे: 3 अप्रैल को नासा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला मई, 2025 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे।

मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला 14 दिन तक ISS पर रहेंगे।

मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला 14 दिन तक ISS पर रहेंगे।

  • नासा और इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के अंतर्गत शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत ISS जाएंगे।
  • इस मिशन में पैगी व्हिटसन कमांडर होंगी, वहीं शुभांशु शुक्ला पायलट होंगे।
  • इसके अलावा, स्लावोस्ज और टिबोर कापू मिशन एक्सपर्ट होंगे।
  • शुभांशु शुक्ला इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर हैं।
  • शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
  • पहले भारतीय के रूप में राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी।

अंतर्राष्ट्रीय

7. अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया: 2 अप्रैल को अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ‘मेक अमेरिका वेल्दी अगेन इवेंट’ में इस रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ‘मेक अमेरिका वेल्दी अगेन इवेंट’ में इस रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा।
  • भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा।
  • यह रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद लागू होंगे।

4 अप्रैल का इतिहास:

  • 1818 में अमेरिकी कांग्रेस ने अमेरिकी झंडे को मंजूरी दी थी।
  • 1858 में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से युद्ध के बाद झांसी छोड़ा था।
  • 1949 में नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी पर 12 देशों के हस्ताक्षर के बाद नाटो का जन्म हुआ था।
  • 1968 में मार्टिन लूथर किंग की हत्या हुई थी।
  • 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलन ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी।
  • 1979 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी की सजा दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें… यूपी करेंट अफेयर्स – 3 अप्रैल: अग्निशमन विभाग को गोवा सरकार ने सम्मानित किया; त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक संसद से पारित

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 3 अप्रैल, 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular