लखीसराय में उत्तर प्रदेश की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता दो दिन पहले ट्रेन से लखीसराय स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर तैनात सफाईकर्मी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। कवैया पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने नाबालिग को बरामद किया।
.
पीड़िता की निशानदेही पर कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 से आरोपी को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
रेल डीएसपी एजाज हाफिज मानी और रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष नसीम अहमद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। रेल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण किया गया है।