मुरादाबाद में एक कार हाईवे पर रॉन्ग साइड चली गई। सामने से आ रहे कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 2 युवतियों की इस हादसे में जान चली गई, जबकि 2 युवक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं।
.
ये दर्दनाक हादसा मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मुरादाबाद जिले की सीमा में मूंढापांडे पुलिस चौकी के पास हुआ। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 4 दोस्त नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन करके घर लौट रहे थे। जब पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू किया तो मोबाइल में गूगल लोकेशन ऑन चल रही थी। इससे आशंका जताई जा रही कि कार गूगल मैप की लोकेशन पर ड्राइव हाे रही थी। पढ़ें पूरी खबर
ईदी देने गए मेरठ के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी कार
ईद मिलन के लिए सहारनपुर रिश्तेदारी में जा रहे मेरठ के परिवार की कार मुजफ्फरनगर के बरला-बसेड़ा मार्ग पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में मां-बेटी और परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद से मेरठ में मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी जुनैद अपनी पत्नी खुशनुमा (35) बेटी सानिया (15) और किठौर के रछौती गांव की रहने वाली धेवती तूबा और तीन साल की मिरहा पुत्री बिलाल और परिवार के अन्य बच्चों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के गोपाली गांव में ईद मिलन पर जाने के लिए निकले थे। पढ़ें पूरी खबर
मेरठ में 10वीं के छात्र की हत्या:कब्रिस्तान के पास मिली लाश, सीने में गोली लगी थी; घर से जिम के लिए निकला था

मेरठ में मंगलवार रात घर से जिम करने गए 10वीं के छात्र का शव कब्रिस्तान के पास पड़ा मिला। छात्र के सीने में गोली लगी थी। एक पैर से खून भी निकल रहा था। मौके पर एक तमंचा पड़ा था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्र की पहचान अब्दुल्लापुर से लोग पहुंचे तो लाश की पहचान प्रशांत के रूप में हो गई। प्रशांत ने इसी साल 10वीं के पेपर दिए थे। पुलिस मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाल रही है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चेक कर रही है। छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पढ़ें पूरी खबर