Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें: गाजी मियां का मेला नहीं लगेगा,...

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें: गाजी मियां का मेला नहीं लगेगा, शुभम की अस्थियां देख रोईं ऐशन्या; ज्वेलर की हत्या का वीडियो; राकेश टिकैत महापंचायत में बेहोश – Uttar Pradesh News


.

आज सबसे बड़ी खबर मुजफ्फरनगर से रही। किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महापंचायत भी हुई। दूसरी खबर बहराइच से है। यहां लगने वाले गाजी मियां के मेले पर रोक लगा दी गई है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा…

सबसे पहले 5 बड़ी खबरें…

1- महापंचायत में टिकैत की तबीयत बिगड़ी, अखिलेश बोले- बांध लो पगड़ी सम्मान की मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ गई। उनका बीपी बढ़ गया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन पर जन आक्रोश रैली के दौरान हमला करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। अखिलेश ने कविता लिखकर सरकार पर निशाना साधा। बागपत से भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा, एक-एक को चुनकर मारेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

राकेश टिकैत पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2- बहराइच में 500 साल बाद गाजी मियां मेला नहीं लगेगा, CO ने बताया क्यों नहीं दी अनुमति बहराइच में सैयद सालार गाजी (गाजी मियां) की दरगाह पर इस साल मेला नहीं लगेगा। SDM शालिनी प्रभाकर ने एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि 500 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब गाजी मियां का मेला नहीं लगेगा। बहराइच CO सिटी ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में देश में आक्रोश हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3- शुभम की फोटो सीने से लगाकर रोती रही पत्नी, प्रयागराज में कर्मकांड करा रहे पंडित हुए भावुक पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। अस्थि विसर्जन के दौरान पत्नी ऐशन्या शुभम की फोटो को सीने से लगाए रहीं। बीच-बीच में वह रो पड़ती थीं। परिवार के लोग उन्हें संभालते दिखे। उनकी नम आंखों को देखकर कर्मकांड करा रहे पंडित भी भावुक हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

कानपुर के शुभम की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित की गईं।

कानपुर के शुभम की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित की गईं।

4- संभल CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, हिंसा के 5 महीने बाद चंदौसी भेजे गए होली एक, जुमा-52 कहने वाले संभल CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी मिली है। उनकी जगह IPS आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया प्रभार दिया गया है। आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को CO के ट्रांसफर किए। (पढ़ें पूरी खबर)

5- मथुरा में सड़क हादसे में 4 की मौत, पीछे से आ रहे डंपर ने सवारियों को रौंदा मथुरा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार थार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हुई। टेंपो में सवार लोग रोड पर गिरे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसा थाना क्षेत्र जैत में छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

अब 8 अन्य अहम खबरें…

6- आगरा में ज्वेलर की सरेआम हत्या का वीडियो, 10 लाख के जेवर लूटकर भाग रहे बदमाशों ने मारी गोली आगरा में ज्वेलर की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 10 लाख की ज्वेलरी लेकर दो बदमाश शोरूम से निकल रहे हैं, तभी कारोबारी योगेंद्र चौधरी पहुंच जाते हैं। बदमाशों को रोकने का प्रयास करते हैं, तभी बदमाशों ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े और तड़पने लगे। वारदात के बाद बदमाश पैदल भाग गए। (देखें वीडियो)

7- राम मंदिर से मुस्लिम महिला को हिरासत में लिया, संदिग्ध एक्टिविटी पर सुरक्षाकर्मियों ने रोका अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन कर वापस लौट रही मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस और एजेंसियां महिला के नाम, पता के वेरिफिकेशन में जुट गई हैं। महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है। उसका नाम इरिम है। महिला शुक्रवार को दोपहर में राम जन्मभूमि परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करने गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

8- इटावा में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड, गांव में 12 थानों की फोर्स तैनात इटावा में छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मुस्लिम युवक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था, एक सप्ताह पहले छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।छात्रा की मौत के बाद गांव में तनाव हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

इटावा में पीड़ित के गांव में फोर्स तैनात की गई है।

इटावा में पीड़ित के गांव में फोर्स तैनात की गई है।

9- मायावती बोलीं- कांग्रेस-भाजपा की सियासत में दलित-ओबीसी समाज फिर बना ‘वोट बैंक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा- देश में सन् 1931 के बाद पहली बार जातीय जनगणना कराए जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है। लेकिन इस फैसले का राजनीतिक क्रेडिट लेने की होड़ ने एक बार फिर दलित व ओबीसी समाज के संवैधानिक हकों को लेकर कांग्रेस व भाजपा की पुरानी पोल खोल दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

10- आगरा में 5 साल के मासूम पर कुत्तों का जानलेवा अटैक, शरीर पर 12 जख्म आगरा में 5 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोचा। बच्चा अपने पिता के इंतजार में घर के सामने खड़ा था, तभी 5 आवारा कुत्ते वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। बच्चे ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने पैर पकड़कर उसे गिरा दिया। इसके बाद उसे घसीटा और करीब दो मिनट तक नोचते रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

11- मुरादाबाद में टीचर ने प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का दिया, बच्चों से झाड़ू लगवाने पर हुआ विवाद मुरादाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर मारपीट हुई। फिर टीचर में प्रधानार्चाय कार्यालय में कुर्सी बैठी प्रिंसिपल को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान टीचर के साथ एक अन्य महिला भी थी। दोनों ने प्रिंसिपल को खूब खरी खोटी भी सुनाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)

टीचर ने प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का दिया तो वह गिर पड़ीं।

टीचर ने प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का दिया तो वह गिर पड़ीं।

12- गोरखपुर में ओटी टेक्नीशियन ने 14 महिलाओं के ऑपरेशन किए, 15वीं की मौत से खुला राज गोरखपुर में लैब टेक्नीशियन ने खुद को डॉक्टर बताकर 14 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी कर डाली। 15वें ऑपरेशन में महिला की मौत हो गई। इसका पता चलते ही टेक्नीशियन और अस्पताल संचालक पति-पत्नी फरार हो गए। गुस्साए घरवालों ने अस्पताल में हंगामा किया। शुरुआती जांच में पता चला कि अस्पताल संचालक पति-पत्नी नार्मल डिलीवरी को कंप्लीकेटेड बताकर पेशेंट को डराते थे। (पढ़ें पूरी खबर)

13- प्रयागराज में बदमाशों ने वकील को गोली मारी, 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे प्रयागराज में बदमाशों ने दिन-दहाड़े वकील को गोली मार दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को रोका। इसके बाद सीने में गोली मार दी। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। वकील को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। गोली लगने के बाद वकील करीब 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

खबर, जो सबसे हटकर है…

14- हेड कॉन्स्टेबल ने की 5 शादी, छठवीं की थी तैयारी

मुजफ्फरनगर के हेड कॉन्स्टेबल ने पांच शादियां की। छठवीं शादी की तैयारी में था। लेकिन, 5वीं टीचर पत्नी को इसकी भनक लग गई। वह थाने पहुंच गई। अरोपी हरियाणा पुलिस में है और गुरुग्राम में तैनात है। जबकि पत्नी बरेली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पत्नी की शिकायत पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल, मां व जेठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

कल क्या रहेगा खास…

15- कल से 6 मई तक बारिश की संभावना 4 मई से 6 मई तक यूपी के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 6 मई तक यूपी में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की रफ्तार से हवा चल सकती है।

कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular