Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशयूपी पुलिस भर्ती...आगरा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया: मुजफ्फरनगर में 4...

यूपी पुलिस भर्ती…आगरा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया: मुजफ्फरनगर में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड; वाराणसी-कानपुर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर हालात बेकाबू – Kanpur News


यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को पहला दिन रहा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। इस दौरान आगरा में 1 फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। रायबरेली में 1 अभ्यर्थी ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया।

.

वहीं, मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में लापरवाही बरतने पर SSP अभिषेक सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

उधर, परीक्षा खत्म होने के बाद वाराणसी स्टेशन पर अभ्यर्थी ट्रैक पर दौड़ते-भागते दिखे। कानपुर में स्टेशन और बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ है।

आज परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती रही। कानपुर में परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए और लड़कियों के जूड़े खुलवाए गए। लखनऊ में राखी-कलावा तक उतरवा दिए। परीक्षा केंद्रों पर 2.30 बजे तक एंट्री दी गई। इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद 3 बजे दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली।

67 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए और 1154 परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की गई। एग्जाम पर यूपी पुलिस से लेकर STF तक की पैनी नजर रही। DGP प्रशांत कुमार खुद लखनऊ में गोमती नगर के एक परीक्षा केंद्र पहुंचे।

वहीं, लखनऊ में पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है। कल, 24 अगस्त को भी दो शिफ्ट में परीक्षा होगी।

प्रदेशभर में यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए….



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular