उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा। छात्र बोर्ड वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपनी मार्कशीट भी अपलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुईं थी। मेरठ में 12वीं में कुल 40242
.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट दोपहर साढ़े 12 बजे जारी होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखना होगा। रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी स्कोर करना जरूरी है। इसके साथ ही छात्राें को पहली बार ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट की सुविधा मिलेगी। वे अपनी मार्कशीट को डिजी लॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे।
इससे प्रवेश प्रक्रिया और शैक्षणिक कार्यों में सहायता मिलेगी। मेरठ मंडल की बात करें तो 12वीं में इस बार 154626 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।