Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशयूपी में होली का जश्न, 'पुष्पा' बनकर पहुंचा युवक: काशी में...

यूपी में होली का जश्न, ‘पुष्पा’ बनकर पहुंचा युवक: काशी में विदेशियों ने किया जमकर डांस, मस्ती में दिखे साधु-संत; प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली – Uttar Pradesh News


यूपी में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। अयोध्या में रामलला ने फूलों की होली खेली। उन्हें धनुष की जगह सोने की पिचकारी पकड़ाई गई।

.

सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर की गो-शाला में गाय को गुलाल लगाया। बत्तख और मोर को दाना भी खिलाया। सांसद रवि किशन ने फगुआ गीत गाया।

काशी में बाबा विश्वनाथ को गुलाल लगाया गया। विदेशी युवतियों ने गुलाल उड़ाया। यूक्रेन से आए बच्चों ने जमकर मस्ती की। हर तरफ जश्न का माहौल है। जगह-जगह लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं। एक युवक तो पुष्पा के गेटअप में होली खेल रहा है।

संभल में लोग जश्न मनाते हुए डीजे पर नाच रहे हैं। मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया। प्रयागराज में लोगों ने कपड़ा फाड़ होली खेली और डीजे पर जमकर डांस किया।

64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ा है। इसे लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 7 जिलों में मस्जिदों, मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है।

इनमें बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद शामिल हैं। बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदें ढकी गई हैं। 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। अब 2:30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी।

होली के जश्न की तस्वीरें…

काशी में विदेशियों युवतियों ने जमकर रंग और गुलाल खेले।

काशी में विदेशियों युवतियों ने होली के गानों पर जमकर डांस किया।

काशी में विदेशियों युवतियों ने होली के गानों पर जमकर डांस किया।

वाराणसी में एक युवक पुष्पा की गेटअप में होली खेल रहा है।

वाराणसी में एक युवक पुष्पा की गेटअप में होली खेल रहा है।

अयोध्या में संतों ने फूलों की होली खेली।

अयोध्या में संतों ने फूलों की होली खेली।

काशी में संत ने होली खेली और गीतों पर जमकर डांस किया।

काशी में संत ने होली खेली और गीतों पर जमकर डांस किया।

अयोध्या में होली के मौके पर रामलला को धनुष की जगह सोने की पिचकारी पकड़ाई गई।

अयोध्या में होली के मौके पर रामलला को धनुष की जगह सोने की पिचकारी पकड़ाई गई।

मथुरा के प्रेम मंदिर के बाहर रंग-गुलाल खेलते हुए लोग।

मथुरा के प्रेम मंदिर के बाहर रंग-गुलाल खेलते हुए लोग।

गोरखपुर में सीएम योगी ने फूलों की होली खेली।

गोरखपुर में सीएम योगी ने फूलों की होली खेली।

कानपुर में युवक ने कुछ इस अंदाज में होली का जश्न मनाया।

कानपुर में युवक ने कुछ इस अंदाज में होली का जश्न मनाया।

लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऊंट पर बैठकर होली खेली।

लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऊंट पर बैठकर होली खेली।

प्रयागराज के लोकनाथ चौक में लोगों ने कपड़ा फाड़ होली खेली।

प्रयागराज के लोकनाथ चौक में लोगों ने कपड़ा फाड़ होली खेली।

मथुरा में जूता मार होली खेली गई।

मथुरा में जूता मार होली खेली गई।

होली से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular