यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। STF और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन किया। मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला क
.
मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं।
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
एनकाउंटर से जुड़ी तस्वीरें देखिए…
पंजाब के गुरुदासपुर में चौकी और थाने पर हुआ था हमला…
19 दिसंबर को चौकी पर हमला, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी जिम्मेदार
यह फोटो 19 दिसंबर की है, जब पंजाब के गुरुदासपुर में चौकी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था।
पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की पुलिस चौकी पर 19 दिसंबर को आतंकी हमला हुआ। पुलिस जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। जिस बख्शीवाल चौकी में धमाका हुआ, वह कलानौर कस्बे में है और तकरीबन एक महीने पहले ही उसे बंद कर दिया गया था। धमाके के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सैंपल इकट्ठा किए।
खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब में 26 दिन में यह 7वां हमला है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन 6 धमाके करने में सफल रहे, जबकि पुलिस 1 बम बरामद करने में सफल रही, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया था। पूरी खबर पढ़िए
21 दिसंबर को गुरदासपुर में थाने में फेंका ग्रेनेड, BKI ने ली जिम्मेदारी
पंजाब के गुरदासपुर जिले में 21 दिसंबर बंगा वडाला गांव के पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। जानकारी अनुसार, बंगा वडाला गांव रात को धमाके से दहल गया। लोग डर के घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने ली।
गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बीते 48 घंटों में ये दूसरा ग्रेनेड हमला है। 28 दिनों में पंजाब में 8 बार ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं। बढ़ती वारदातों से राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरी खबर पढ़िए
ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है…