लगभग एक घंटे तक चक्काजाम लगा रहा।
यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार दोपहर को नानाखेड़ी मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया। क्रिसमस की छुट्टी के कारण बुधवार को खाद वितरण नहीं होना था, इसके बाद भी बड़ी संख्या ने किसान वितरण केंद्र पर खाद लेने पहुंच गए। जब खाद नहीं मिला, तो उन्होंन
.
दरअसल, रोजाना की तरह आज तड़के सुबह से ही अनेक किसान और महिलाएं नानाखेड़ी मंडी परिसर में स्थित डबल लॉक खाद वितरण केन्द्र पर पहुंचकर लाइनों में लग गए थे। घंटों लाइनों में लगे रहने के बाद उन्हें मालूम पड़ा कि आज खाद का वितरण नहीं होना है।
इसी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान खाद के लिए लाइनों में लगी रहीं महिलाओं ने बताया- हम चार-चार दिन से लाइन में लगे हैं, फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है।
आधे घंटे तक जाम में फंसे मरीज
इस दौरान जाम में फंसे एक वाहन में सवार रोगी के परिजन ने यह कहते हुए नाराज हुए कि उन्होंने एमआरआई जांच कराई थी। इसके बाद वह जांच लेकर चैकअप के लिए निकले थे, लेकिन आधे घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। प्रशासन को ऐसे मामलों में व्यवस्था करना चाहिए, जाम में फंसकर लोग परेशान ना हों।
महिलाएं भी जाम में परेशान नजर आई।
इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए यूरिया खाद ना मिलने को लेकर आक्रोश जताया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस की टीम ने अंततः एक घंटे बाद किसी तरह समझाइश के बाद जाम खुलवाया। तब कहीं जाकर एबी रोड पर आवागमन बहाल हो पाया।
बता दें कि, यूरिया खाद को लेकर कृषि विभाग की ओर से रोजाना बुलेटिन भी जारी किया जा रहा है, जिसके अनुसार जिले के सभी केन्द्रों पर यूरिया खाद पहुंचाया जा रहा है। अवकाश के बाद अगले दिन से यूरिया खाद का वितरण किया जाना है।