Friday, May 23, 2025
Friday, May 23, 2025
Homeस्पोर्ट्स'ये सर्किट तू कोहली को क्यों आउट किया रे', फैंस ने अरशद...

‘ये सर्किट तू कोहली को क्यों आउट किया रे’, फैंस ने अरशद वारसी को निशाने पर लिया – India TV Hindi


Image Source : PTI
विराट कोहली

विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उनके फॉलोअर्स पूरे दुनिया में मौजूद हैं। आईपीएल 2025 में वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका भी लगाया। कोहली का विकेट 27 साल के बॉलर अरशद खान ने हासिल किया। बस इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता अरशद वारसी को आड़े हाथों ले लिया। 

फैंस की रडार पर आए अरशद वारसी

अरशद वारसी की पांच दिन पहले की अजय देवगन की तस्वीर के साथ एक पोस्ट है, जिस पर विराट कोहली के फैंस ने जमकर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा है कि कोहली को क्यों आउट किया। अल्ट्राऐज नाम के यूजर ने लिखा है कि ये सर्किट तू कोहली को क्यों आउट किया रे? एक यूजर ने लिखा है कि ग्रेटर एक्टर के साथ आप ग्रेट बॉलर भी हैं। 

अरशद वारसी की पोस्ट पर फैंस के कमेंट

Image Source : INSTAGRAM SCREEN GRAB

अरशद वारसी की पोस्ट पर फैंस के कमेंट

वहीं कई फैंस को पता था कि वह अभिनेता अरशद वारसी है ना कि अरशद खान। तो एक यूजर ने लिखा है कि सॉरी अरशद भाई। सुकून नाम के यूजर ने लिखा है कि कौन हैं ये लोग और कहां से आते हैं। 

गुजरात की टीम ने जीता मैच

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए। टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही आरसीबी की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद गुजरात के लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। सुदर्शन ने 49 रन और बटलर ने 73 रनों की पारी खेली और गुजरात की टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। 

यह भी पढ़ें: 

SRH और KKR के बीच IPL में हुए इतने मुकाबले, इस टीम का दबदबा कायम, जीते ज्यादा मैच

क्लीन स्वीप से बचने के लिए कैसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? बदलाव होने की पूरी संभावना

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular