Shukra Grah Upay: अगर शुक्र खराब हो जाए तो व्यक्ति का चेहरा बुझा-बुझा सा लगता है शरीर में ऊर्जा की कमी हो जाती है. शुक्र कमजोर होने पर चेहरे का नूर भी कम हो जाता है. इसके अलावा, जीवन में झगड़े और बहस की प्रवृत्ति बढ़ जाती है. जो सुख या लग्जरी जीवन में आती हैं उन्हें शुक्र ग्रह नियंत्रित करता है. अगर आपके जन्म कुंडली में शुक्र थोड़े भी कमजोर होंगे, तो सबसे पहले वे जीवन से लग्जरी तत्व निकाल देंगे. अगर शुक्र कमजोर हैं, तो सुख और लग्जरी बड़ी मुश्किल से जीवन में आएगी. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से जानते हैं कमजोर शुक्र के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं.
शुक्र के अशुभ प्रभाव
- व्यक्ति के रिश्तों में तनाव बढ़ता है.
- वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं और विवाह में देरी हो सकती है.
- व्यवसाय और नौकरी में तरक्की रुक जाती है.
- कमाई तो होती है, लेकिन धन कहीं न कहीं खर्च हो जाता है और बचत नहीं हो पाती.
- विलासिता और ऐश्वर्य से जुड़ी चीज़ें जीवन से धीरे-धीरे गायब हो जाती हैं.
- अगर कुंडली में बुध ग्रह भी अशुभ स्थिति में हो, तो यह शुक्र के नकारात्मक प्रभाव को और बढ़ा देता है.
शुक्र को मजबूत करने के सरल उपाय
गाय को ज्वार के दाने खिलाना: शुक्र को सुधारने के लिए सफेद और सुनहरे ज्वार के दाने गाय को खिलाएं. इससे शुक्र का अशुभ प्रभाव कम होता है.
चांदी की अंगूठी पहनना: विशेष रूप से अंगूठे में चांदी की अंगूठी पहनना शुभ फल देता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, कंगाल हो जाएगा पूरा परिवार !
दक्षिण-पूर्व दिशा में सुगंधित वस्तुएं रखना: घर के दक्षिण-पूर्व कोने में रूम फ्रेशनर या सुगंधित चीज़ें रखने से शुक्र मजबूत होता है.
ऑलिव ऑयल का उपयोग: रोज़ रात को सोने से पहले एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल लगाना लाभकारी होता है.
स्त्रियों का सम्मान करें: अपने जीवन साथी और परिवार की महिलाओं का सम्मान करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें.
दही का दान करें: किसी भी मंदिर में दही का दान करने से शुक्र के दोष कम होते हैं.
बेडरूम को व्यवस्थित रखें: बेडरूम में अनावश्यक सामान न रखें, बिस्तर को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें. सोने से पहले हाथ और चेहरा धोकर सोना भी शुक्र ग्रह को शुभ प्रभाव देने वाला उपाय है.
ये भी पढ़ें- Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन सरसों के तेल से चुपचाप कर लें छोटा सा उपाय, चमक जाएगी किस्मत!
ये छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन में शुक्र ग्रह को मजबूत करने में सहायक होंगे. शुक्र का प्रभाव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है.