Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशयोगी ने दिल्ली में की मोदी से मुलाकात: 1 घंटे हुई...

योगी ने दिल्ली में की मोदी से मुलाकात: 1 घंटे हुई बातचीत, मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश अध्यक्ष पर हुई चर्चा – Uttar Pradesh News


तस्वीर 2 महीने पुरानी है, जब सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात करके महाकुंभ का निमंत्रण दिया था।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मोदी-योगी के बीच 1 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई।

.

इसके अलावा, सीएम ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी बात की। महाकुंभ में 5 फरवरी को पीएम प्रयागराज आए थे। तब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। 32 दिन बाद दोनों की फिर से मुलाकात हुई। कल सीएम योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की थी।

कल सीएम योगी ने जेपी नड्‌डा से मुलाकात की थी।

इन 2 मुद्दों पर हुई चर्चा-

  1. यूपी में भाजपा अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व पंचायत चुनाव-2026 और विधानसभा चुनाव-2027 के जातीय समीकरण के हिसाब से प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता है। शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि किसी ऐसे शख्स को बनाया जाए तो योगी और प्रदेश सरकार से बेहतर तालमेल बिठा सकें।
  2. यूपी में 2027 चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। अभी मंत्रिमंडल के 6 पद खाली हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य विधायकों की मंत्रिमंडल में वापसी होनी है। बताया जा रहा है कि योगी-मोदी के बीच इन विषयों पर चर्चा हुई।
ये उस समय की तस्वीर है, योगी जब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

ये उस समय की तस्वीर है, योगी जब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

यूपी में जिलाध्यक्ष भी अब तक फाइनल नहीं योगी ने शनिवार शाम दिल्ली में जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। योगी ने नड्‌डा को कुंभ की एक किताब भेंट की। यूपी में अब तक जिलाध्यक्षों की सूची फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच जिलाध्यक्षों की सूची पर बात हुई।

यूपी में भाजपा के 98 (संगठनात्मक जिले) जिलाध्यक्षों की सूची जारी होनी है। सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए थे। हालांकि, बाद में शीर्ष नेतृत्व ने 30% महिला और दलित को अध्यक्ष बनाने की बात कही थी। इसके चलते इस लिस्ट को रोक दिया गया था।

इससे पहले कुंभ में हुई थी मुलाकात

पीएम मोदी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद सूर्य को जल अर्पित करने के बाद 5 मिनट तक मंत्रोच्चार किया था।

पीएम मोदी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद सूर्य को जल अर्पित करने के बाद 5 मिनट तक मंत्रोच्चार किया था।

पीएम मोदी महाकुंभ में 5 फरवरी को स्नान करने प्रयागराज आए थे। उस दौरान मोदी-योगी करीब दो घंटे से अधिक समय तक साथ रहे। महाकुंभ संपन्न होने पर मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी के नेतृत्व में आयोजित कुंभ की तारीफ की थी।

—————————-

सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

योगी बोले- संभल CO ने ठीक कहा, जुमा 52-होली एक:पुलिस अफसर पहलवान है, अपने लहजे में बोलेगा तो कुछ को बुरा लग सकता है

सीएम योगी ने संभल CO अनुज चौधरी का खुलकर समर्थन किया है। योगी ने कहा- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular