Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयौन उत्पीड़न का शिकार IIT रिसर्च स्कॉलर का बयान दर्ज: बोली-...

यौन उत्पीड़न का शिकार IIT रिसर्च स्कॉलर का बयान दर्ज: बोली- मोहसिन के क्रिमिनल्स से कनेक्शन, 3 घंटे तक रोती रही छात्रा; करवा सकता हत्या – Kanpur News



कानपुर आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में पीड़िता ने एसीपी के खिलाफ दर्ज दूसरी एफआईआर में भी अपने बयान पुलिस के सामने दर्ज करा दिए हैं। छात्रा ने बयान दर्ज कराने के बाद अपना दर्द बयां किया। छात्रा ने बताया कि अपने

.

मोहसिन ने कोर्ट में बयान बदलने को पीड़िता पर मेंटली प्रेशर डाला

मोहसिन लगातार मुझे डिफेम करने की कोशिश कर रहा है। डिफेमेशन का तो दह कर दिया, मुझे न्याय नहीं मिल रहा और न्याय मिलने में इतनी देरी हो रही है। मोहसिन ओपनली मेरे कैरेक्टर पर कीचड़ उछाल रहा है। इतना ही नहीं मुझे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। क्यों कि जब मैं मोहसिन खान के साथ रिलेशनसिप में थी। मेरे साथ काम के दौरान दोनों के बीच बहुत सारी बातें होती थी, मुझे मोहसिन खान के पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में भी पता हैं। तो मैंने पुलिस से रिक्वेस्ट किया है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर मोहसिन की कौन-कौन लोग मदद कर रहे हैं। मोहसिन के हाईकोर्ट के वकील और कानपुर के वकील से कड़ी से कड़ी जोड़ी जाए तो तमाम सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इससे पुलिस को पता चल जाएगा कि मुझे किस लेवल का जान का खतरा बना हुआ है। मुझे जान का खतरा होने की आशंका है। मोहसिन और उसके नजदीकियों ने मुझे लगातार कोर्ट में अपने बयान पलटने के लिए दबाव बनाया। लगातार मेंटली प्रेशर बनाया जा रहा है।

मोहसिन की पत्नी के भी बयान दर्ज करने की मांग

रही बात मोहसिन के अधिवक्ता की तो मैं उसे जानती तक नहीं हूं। मोहसिन के अधिवक्ता का काम है कि वह अपने क्लाइंट की बात को रखे। उसे क्लाइंट मोहसिन ने जो अधूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए, उसी आधार पर उसने अपने बयान दिया है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि मोहसिन की वाइफ और मोहसिन ने अपने कानपुर के अधिवक्ता को क्या बोला है। मोहसिन की वाइफ ने क्लेम किया है कि उनके ऊपर और नवजात शिशु पर मर्डर का अटैम्ट किया है। मोहसिन की पत्नी का भी बयान दर्ज होना चाहिए। इससे कि चीजे साफ हाे सकें। अगर मोहसिन खान चीजों को न बताता तो गौरव दीक्षित कभी ये बात नहीं बोलता।

मोहसिन की वाइफ का पुलिस को फौरन बयान दर्ज करना चाहिए। पुलिस की लेट लतीफी से साक्ष्य मिटते जा रहे हैं। मोहसिन ने कोर्ट में अभी तक मेरे ऊपर पत्नी या नवजात बच्चे की हत्या का तो कोई आरोप नहीं लगाया है। बाद में वह मेरे ऊपर आरोप लगाकर मुझे फंसा सकती हैं इसलिए उसकी पत्नी के भी अभी बयान दर्ज होने चाहिए।

आरोपी मोहसिन मुझे ट्रेस कर रहा, मैं क्या खा रही और कहां जा रही उसे सब पता

केस की जांच कर रही महिला अधिकारी छात्रा के बयान दर्ज करने आईआईटी कानपुर पहुंची थीं। छात्रा लगातार रोती रही और जांच अधिकारी उसे चुप कराती रहीं। छात्रा ने बताया कि मोहसिन से मेरा झगड़ा होता था तो मैं कहती थी कि मैं इधर-उधर चली जाऊंगी। तो मोहसिन कहता था कि तुम कहीं भी चली जाओ मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। मैं क्या खाने में ऑर्डर कर रही हूं या अन्य सभी जानकारी मोहसिन को मिल जाती थी। मैं रूप पर हूं या घर पर हूं उसे सब पता चल जाता है। उसे अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है। उसके पास सारी लीगल पावर है। वह मुझे लगातार और मेरे अकाउंट को ट्रेस कर रहा है। तो मैं कैसे सुरक्षित हूं। मोहसिन मेरे यौन शोषण कर सकता है तो मुझे मार भी सकता है। अगर मेरा मर्डर होता तो इसका सीधे जिम्मेदार मोहसिन खान होगा।

इरफान सोलंकी से मोहसिन की नजदीकी का दावा

छात्रा ने बताया कि एसीपी मोहसिन के कानपुर ही नहीं यूपी में पॉलिटिकल कनेक्शन मजबूत हैं। उसकी मदद के लिए कई आईपीएस अफसर लगातार पैरवी कर रहे हैं। मोहसिन मेरे साथ कुछ भी करवा सकता है। मोहसिन के पूर्व विधायक इरफान के परिवार से अच्छे संबंध हैं। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भी उसने इरफान के परिवार की मदद की है। इन सभी बातों के मेरे पास साक्ष्य हैं। मोहसिन ने खुद बोला था कि मेरे पास बहुत साक्ष्य हैं पहले गौरव दीक्षित फिर इब्राहिमउल्लाह सब इरफान से जुड़े हुए थे। यह सब भी जांच का विषय है। मेरे ऊपर जान का कितना खतरा है इसकी जांच होनी चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular