Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणायौन शोषण मामले में हिसार के SDM को जेल: रिमांड पूरा...

यौन शोषण मामले में हिसार के SDM को जेल: रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया, अभी तक पिस्तौल बरामद नहीं हुई – Hisar News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी एसडीएम कुलभूषण बंसल।

हरियाणा में हिसार जिले तैनात SDM को यौन शोषण के मामले में आज हिसार कोर्ट ने जेल भेज दिया है। हांसी के SDM को शनिवार (9 नवंबर) को हिसार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा था, मगर पुलिस रिमांड के दौ

.

पीड़ित का आरोप था कि आरोपी SDM पिस्तौल की नोक पर यौन शोषण करता था। वहीं इस मामले में पीड़ित लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले को निपटाने के लिए उस पर हर जगह से प्रेशर बनाया जा रहा है।

बता दें कि, एसडीएम कुलभूषण बंसल पर दलित व्यक्ति ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोप था कि अधिकारी ने गन पॉइंट पर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराई। उसने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को 7 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही हिसार के सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

पीड़ित ने वीडियो बनाकर शिकायत के साथ भेजी थी…

व्यक्ति बोला- विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराया हांसी में SDM के पद पर तैनात रहे HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया।

पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है।

पीड़ित दलित व्यक्ति की ओर से लिखा पत्र…

लेटर की 3 बड़ी बातें 1- 200 रुपए में करवाता था मसाज शिकायत में फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने कहा- 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था।

2- विरोध करने पर दिखाई पिस्तौल करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी।

3- आत्महत्या की नौबत आ चुकी अधिकारी की इन हरकतों से मैं काफी परेशान हो चुका हूं। इज्जत बचाने के लिए मेरे सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular