लुधियाना| रंजिश के चलते शुक्रवार देर रात ग्यासपुरा इलाके के ईस्टमैन चौक स्थित एक बुटीक की दुकान पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बुटीक में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस वारदात के बाद पी
.
उनके इलाके में दो भाई रहते हैं, जिन पर थाना हैबोवाल में लूट के मामले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उन आरोपियों में से एक को पकड़ने के लिए उनके घर पर आई थी, जिसके बाद आरोपियों को यह संदेह हुआ कि उनके खिलाफ पुलिस को सूचना दी है। इस पर गुस्साए दोनों भाई शुक्रवार रात अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और उनके माता-पिता से मारपीट की।
इसके बाद देर रात एक युवक पेट्रोल बम लेकर आया और बुटीक की दुकान पर फेंक दिया, जिससे दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि संबंधित थाने की पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण सोमवार को उन्हें पुलिस कमिश्नर दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी।