Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहाररणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में सहरसा ने सुपौल को दो...

रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में सहरसा ने सुपौल को दो विकेट से हराया – Supaul News


.

जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में मंगलवार को सहरसा ने सुपौल को दो विकेट से हराया। टॉस जीतकर सहरसा ने गेंदबाज़ी चुनी। पिच में नमी थी। सुपौल की पूरी टीम 33.4 ओवर में 106 रन पर सिमट गई।

सहरसा के अविनाश कुमार बिट्टू ने घातक गेंदबाज़ी की। उन्होंने 9 ओवर में तीन मेडन डाले। सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट लिए। शफीन नूर, प्रिंस रामचंद्र और अभिनव दयानंद ने दो-दो विकेट चटकाए। सुपौल के प्रिय रंजीत कुमार ने संघर्ष किया। उन्होंने 102 गेंदों में दस चौकों की मदद से 66 रन बनाए। मंगलवार को मौसम सोमवार से थोड़ा गर्म रहा। अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। बादल छाए थे। हवा की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा रही। पिच का मिजाज बदला हुआ था। सुपौल के कप्तान ने फिरकी गेंदबाज़ों से शुरुआत करवाई। बाएं हाथ के शोभित कुमार ने 9 ओवर में एक मेडन डाला। 21 रन देकर चार विकेट लिए।

सहरसा के नीतीश कुमार सिंह ने 49 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 44 रन बनाए। यश राजन ने 18 रन बनाए। दोनों की पारियों से सहरसा ने लक्ष्य हासिल किया। अविनाश कुमार बिट्टू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के आयोजन में डीसीए सुपौल के सचिव नवीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज झा की उपस्थिति बनी रही। फील्ड प्रबंधन का जिम्मा विनीत, रजनीश, रौशन और रामू महतो ने संभाला। वहीं डीसीए सचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि बुधवार का मुकाबला समस्तीपुर बनाम खगड़िया खेला जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular