Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहररतलाम के युवकों से पकड़ा 81 किलो डोडा के छिलके: मंदसौर...

रतलाम के युवकों से पकड़ा 81 किलो डोडा के छिलके: मंदसौर से लेकर आए, उज्जैन में देने वाले थे; ढाबा चलाते है आरोपी – Ratlam News



पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

रतलाम पुलिस का अवैध मादक पदार्थों की धर-पकड़ का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने गुजरात पासिंग कार से डोडाचूरा लेकर जा रहे तीन युवकों को पकड़ा है। तीनों युवक रतलाम जिले के रहने वाले है। मंदसौर से डोडा के छिलके (चूरा) लेकर आए थे, जो उज्जैन जिले में देने

.

बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि सूचना मिली कि सफेद रंग की अल्टो कार (जीजे 12 सीजी 4195) में डोडे का छिलका भरकर धराड़-बदनारा रोड पर कंवलका ढाबे के पास से ले जाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर 2 टीम बनाई। एक टीम को कंवलका ढाबे से 200 मीटर आगे जाकर खड़ा करवाया। दूसरी टीम सीधे ढाबे पर पहुंची। पुलिस की जीप कंवलका ढाबे के पास पहुंची तो आरोपी कार की स्पीड बढ़ाकर भागे। पीछा किया जिसे आगे खड़ी टीम ने घेर लिया।

कार में तीन लोग सवार थे

कार में आगे की सीट पर ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे। दिनेश (40) पिता गिरधारीलाल गेहलोत निवासी धराड़ कार चला रहा था। पास वाली सीट पर परमानंद (32) पिता कालूराम डोडियार निवासी प्रीतमनगर व करण (20) पिता राजाराम चौधरी निवासी धराड़ बैठा था। कार की पिछली सीट पर 4 बड़े और एक छोटे प्लास्टिक के कट्टे में 81 किलो डोडे का छिलका भरा हुआ मिला। मौके पर ही इसका तौल किया।

दो आरोपी ढाबा चलाते

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिनेश नयापुरा रोड पर कंवलका ढाबा चलाता है, परमानंद का भी प्रीतम नगर में ढाबा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी डोडे के छिलके उज्जैन जिले के रूणिजा में किसी को देने जा रहे थे। पुलिस इसमें शामिल आरोपी, जिससे लाए और जिसे देने जा रहे थे उनका नाम पता कर रही है। उनका नाम पता चलने पर उनके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular