रतलाम जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाया। इस दौरान लंबे समय से फरार 25 स्थायी वारंटी और 82 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए। साथ ही जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बद्ध अपराधियों की जांच की गई।
.
डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सीएसपी और एसडीओपी सहित सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग की। अधिकारियों ने पहले पुलिस बल की ब्रीफिंग कर टीमों को रवाना किया।
पुलिस टीम को निर्देश देकर रवाना करते माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव।
पूरे जिले में एक साथ कार्रवाई
रतलाम शहर, जावरा, रतलाम ग्रामीण, सैलाना और आलोट सहित पूरे जिले में एक साथ कॉम्बिंग की गई। इस दौरान ढाबों, होटलों और सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। रात में बेवजह घूमने वालों को समझाइश दी गई।
अभियान जारी रहेगा
एसपी अमित कुमार ने बताया कि गुंडे, बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। पुलिस टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।