Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
Homeराज्य-शहररतलाम में आज दो घंटे बिजली कटौती: कलेक्ट्रेट, डीआरएम ऑफिस समेत...

रतलाम में आज दो घंटे बिजली कटौती: कलेक्ट्रेट, डीआरएम ऑफिस समेत कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल – Ratlam News



रतलाम में बिजली कंपनी द्वारा 19 दिसंबर को RDSS योजना के अंतर्गत 7 नग 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर को चार्ज किया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर चार्ज करने के लिए 11 केवी दो बत्ती स्टेशन रोड फीडर, कलेक्ट्रेट फीडर एवं सालाखेड़ी फीडर की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

.

इस वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक भास्कर कार्यालय पावर हाउस रोड, रतलाम हॉस्पिटल, शास्त्री नगर, दाल मिल, सर्किट हॉउस, दो बत्ती, गर्ल्स कॉलेज, स्टेशन रोड थाना, दूरदर्शन केंद्र, जनक हॉस्पिटल, डॉट की पुल, पॉवर हाउस रोड शामिल हैं।

इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लोकेंद्र भवन, सिंडिकेट बैंक, फ्रीगंज, डीआरएम ऑफिस, होटल बालाजी पैलेस, पुलिस लाइन, रोटरी हॉल, अजंता पैलेस, रतलाम प्लाजा, न्यू रोड, कृषि उपज मंडी, महू रोड, गुलमोहर कॉलोनी, टीआईटी रोड वाले क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई ठप रहेगी।

वहीं उजाला पैलेस, दिलबहार चौराहा, यादगार होटल, स्टेशन रोड, मनोहर गली, 11 फीडर महू रोड नाका से इटावा माताजी रोड चौराहा, चेतना प्रेस, चावला वायर, रिलायंस इन्फोकॉम, एलके कॉटन, पुष्प परिसर, कृषि उपज मंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular