रतलाम में बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली फीडर का मेंटेनेस कार्य किया जा रहा है। इस कारण शहर में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। आज शनिवार को विभाग द्वारा 11 केवी डोंगरे नगर फीडर का मेंटेनेस कार्य किया जाएगा।
.
इस कारण संबंधित क्षेत्र डोंगरे नगर, नित्यानंद धाम कॉलोनी, कॉमर्स कॉलेज, सागोद रोड, वन विभाग, उत्कृष्ट स्कूल, सेंट्रल स्कूल, ईश्वर नगर, रामरहीम नगर, खेतलपुर, चंपा विहार, जेएमडी पैलेस आदि आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।