Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeमध्य प्रदेशरतलाम में खेत पर सोए किसान की हत्या: सुबह बड़ा भाई...

रतलाम में खेत पर सोए किसान की हत्या: सुबह बड़ा भाई पहुंचा तो पता चला, हाथ-पैर भी तोड़ दिए; डॉग स्क्वाड से की जा रही सर्चिंग – Ratlam News


रतलाम जिले के गांव दिवेल में एक किसान शनिवार सुबह मृत अवस्था में मिला है। किसान के हाथ-पैर टूटे मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने हत्या की है। हत्या की सूचना मिलने पर रतलाम से पुलिस के अधिकारी डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे।

.

घटना सैलाना थाने की धामनोद चौकी अंतर्गत गांव दिवेल की है। मृतक का नाम हिम्मत सिंह (47) पिता करण सिंह देवड़ा निवासी दिवेल है। शनिवार सुबह मृतक के बड़े भाई कमल सिंह ने देखा तो पता चला। कमलसिंह पास में अपने खेत पर सोए थे। सुबह जब वह उठे और भाई के खेत की तरफ गए तो पता चला। इसके बाद उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी।

मृतक हिम्मतसिंह।

मृतक हिम्मतसिंह।

बताया जा रहा है कि खेत की निगरानी के लिए कमल सिंह रात में खेत पर सोने गए थे। हत्या की सूचना मिलते ही सैलाना थाना व धामनोद पुलिस चौकी से पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल पहुंचे। आसपास के क्षेत्र में डॉग स्क्वाड से भी सर्चिंग कराई जा रही है।

घटनास्थल पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल जांच करते हुए।

घटनास्थल पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल जांच करते हुए।

हाथ पैर तोड़ रखे

मृतक के हाथ-पैर पूरी तरह से टूटे मिले है। ग्रामीणों के अनुसार हिम्मत सिंह अपने ही खेत पर सोते थे। वह जिस पलंग पर सोते थे, उसके पास ही नीचे शव मिला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पंचनामा बनाकर शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस तरह पलंग के पास खेत में मिला शव।

इस तरह पलंग के पास खेत में मिला शव।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular