मौके पर पुलिस व ग्रामीण पहुंचे।
रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक 40 वर्षीय युवक का शव खेत में पेड़ के नीचे मिला। जिले में पिछले 24 घंटे में शव मिलने का यह दूसरा मामला है। खेत पर स्थित पेड़ के नीचे युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। सिर के नीचे चप्पल रखी हुई थी।
.
मृतक की पहचान मावता निवासी भंवर (40) पिता जसवंत के रूप में हुई है। पुलिस को मंगलवार शाम 5 बजे सूचना मिली की गांव रीछादेवड़ा की पहाड़ी पर खेत पर एक युवक की लाश है। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की तो पचा चला कि जिस जगह शव मिला वह उसी का खेत है। शव खेत में एक पेड़ के नीचे मिला। मृतक के सिर के नीचे चप्पल रखी हुई थी। जिस तरह से शव मिला है पुलिस को आशंका है कि युवक पेड़ के नीचे गर्मी के कारण सोया होगा। उसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और वह सोया रह गया।
बुधवार सुबह पीएम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। क्योकि शरीर पर किसी प्रकार चोट के निशान नहीं है।
इस हालत में मिला युवक का शव।
कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है। मंगलवार सुबह घर से खेत पर जाने का बोल कर निकला था। शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण सामने आएगा। मर्ग कायम किया है। जांच कर रहे है।
एक दिन पहले किशोर का मिला था शव
इस घटना से एक दिन पहले सोमवार शाम, रतलाम के जावरा थाना क्षेत्र के पहाड़िया रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे खंडहर में 14 वर्षीय किशोर कृष्णवल्लभ उर्फ रोहित का शव मिला था। वह पिपलोदी चौकी माननखेड़ा थाना रिंगनोद का निवासी था।
पीठ पर धारदार हथियार के घाव, गला दबाने के निशान थे
शव की पीठ पर धारदार हथियार के घाव और गले पर दबाने के निशान पाए गए। पुलिस को शक है कि किशोर की हत्या गला दबाकर की गई है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार रात तक नहीं हो पाया था, जिससे जांच की गति धीमी हो गई। किशोर कैटरिंग का काम करता था और रविवार को इसी काम से घर से निकला था। जब देर रात तक वह वापस नहीं आया, तो परिजन यह मान बैठे कि वह कहीं रुका होगा। इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी।
पुलिस जांच में जुटी, पर अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
जावरा सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने बताया कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। अभी तक हत्या की वजह या आरोपी को लेकर कोई ठोस सुराग नहीं मिला है