रतलाम एसपी अमित कुमार ने मंगलवार रात जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। शहर के माणकचौक थाना प्रभारी समेत जिले 6 थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। दो चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया है। माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया को सैलाना थाना भ
.
सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार को बाजना, शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को सरवन, बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री को महिला थाना रतलाम, सैलाना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे को कंट्रोल रूम प्रभारी रतलाम, कंट्रोल रूम प्रभारी मोहनसिंह आर्य को शिवगढ़, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ को एसपी ऑफिस रतलाम, हाट की चौकी प्रभारी एसआई अनुराग यादव को थाना प्रभारी माणकचौक, बिरमावल चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया को हाट रोड चौकी प्रभारी नियुक्त किया है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से थानों प्रभारियों के बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।