Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढरन फॉर यूनिटी में सीएम समेत मंत्रियों ने लगाई दौड़: सरदार...

रन फॉर यूनिटी में सीएम समेत मंत्रियों ने लगाई दौड़: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनया गया राष्ट्रीय एकता दिवस – Raipur News


सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राजधानी रायपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने भी दौड़ लगाई। तेलीबांधा तालाब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल क

.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है । लेकिन दीपावली को चलते यह आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान तिरंगा झंडा पकड़े मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री।

राष्ट्रीय एकता दिवस एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया।

स्वतंत्रता के बाद उन्हीं के प्रयासों से रियासतों को एक करके उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल किया गया। सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में लोगो ने लगाई दौड़

रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में लोगो ने लगाई दौड़

सीएम ने लोगो भी दी बधाई

रन फॉर यूनिटी के आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के मंत्र को भी देशभर में फैलाना है। सभी स्वस्थ रहेंगे तो देश अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ पाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्न कूट और छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। लौह पुरुष का योगदान भारत कभी नही भूल सकता

कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री राम विचार नेताम ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते।सरदार पटेल ने देश की अखंडता के लिए 500 से अधिक रियासतों को एक बनाया।

कार्यक्रम में ये भी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री ने इस दौरान एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब ने मौजूद रहे और रन फॉर यूनिटी में भाग लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करते करते हुए नमन किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular