इंदौर में रमजान के पवित्र महीने में एक अनूठी उपलब्धि सामने आई है। 9 वर्षीय मोहम्मद हमजा अली ने पूरे 29 दिन रोजे रखकर अल्लाह की इबादत की। इसी तरह अबाबील सय्यदा और सबी सय्यदा ने भी पूरे रोजे रखकर कुरान मुकम्मल किया।
.
समाज ने इन बच्चों का दिल से स्वागत किया। यह महीना मुसलमानों के लिए नेअमतों, रहमतों, बरकतों और गुनाहों से मुक्ति का विशेष समय माना जाता है। कुरान शरीफ में कुल 30 पारे यानी खंड हैं। इसमें 114 सूरते (अध्याय) और लगभग 6,666 आयतें (वाक्य) हैं। इन छोटे बच्चों द्वारा पूरे रमजान में रोजे रखते हुए कुरान को पूरा करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।