रवि बिश्नोई
आईपीएल के चौथे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी की टीमें आमने सामने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने आज टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी एलएसजी की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है। इस बीच जैसे ही टॉस हुआ और प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया, एलएसजी के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अनोखा काम कर दिया। जो इससे पहले इस टीम के लिए किसी ने भी नहीं किया था। वे अब इस टीम के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रवि बिश्नोई आईपीएल में एलएसजी के लिए खेल चुके हैं सबसे ज्यादा मैच
रवि बिश्नोई आज एलएसजी के लिए अपना 44वां मुकाबला खेल रहे हैं। इस टीम के लिए ये सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड आयुष बदोनी के नाम रहा है। आयुष बदोनी ने आईपीएल में एलएसजी के लिए 43 मैच खेले हैं। लेकिन अब रवि बिश्नोई उनसे आगे निकल गए हैं। इससे पहले रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए खेला करते थे, लेकिन जब नई टीम के रूप में एलएसजी की एंट्री हुई तो वे इस टीम के साथ हो लिए। टीम ने उन्हें नीलामी में नहीं जाने दिया और 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था।
अच्छा रहा है बिश्नोई का एलएसजी के लिए प्रदर्शन
एलएसजी की गेंदबाजी तो बाद में आएगी, इसलिए रवि बिश्नोई बाद में गेंदबाजी के अपने जौहर दिखाएंगे। इस बीच अगर इस टीम के लिए उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 44 मैच खेलकर 39 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं। साथ ही वे इस टीम के लिए 24 रन भी बनाने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल में ही खेलकर और अच्छा प्रदर्शन कर वे टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं, हालांकि अभी वे बाहर चल रहे हैं।
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
आईपीएल में पंजाब किंग्स और एलएसजी के लिए अब तक 67 मैच खेलकर रवि बिश्नोई ने 63 विकेट अपने नाम किए हैं। वे हालांकि अभी तक एक पारी में चार और पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाए हैं। अब इस सीजन के दौरान जरूर उन पर नजर रहेगी कि वे अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें
इस टीम को अचानक लगा करारा झटका, आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोई भी भारतीय नहीं कर सका ऐसा काम, अब ईशान किशन ने किया कमाल
Latest Cricket News