Last Updated:
Vastu Tips: आज हम आपको बताएंगे ऐसी 4 चीज़ें, जिनका घर में होना बेहद ज़रूरी है. अगर ये चीज़ें आपके घर में नहीं हैं, तो तुरंत इन्हें शामिल करें. इनका न होना खुशियों की राह में बड़ी बाधा बन सकता है. आइए जानते हैं …और पढ़ें
रसोई घर के लिए वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- घर की रसोई में चावल कभी खत्म न करें.
- रसोई में नमक की कमी से वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
- हल्दी का खत्म होना गुरु दोष का कारण बन सकता है.
Vastu Tips: क्या आपने कभी महसूस किया है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी घर में सुख, शांति और समृद्धि नहीं टिकती और धन की समस्या बनी रहती? हो सकता है कि आपके घर में ही कुछ ज़रूरी चीजों की कमी इसकी वजह हो. ज्योतिष और वास्तु के अनुसार, घर में कुछ खास चीजों का हमेशा होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इनसे घर में बरकत बनी रहती है. आज हम आपको बताएंगे चार ऐसी जरूरी चीज़ों के बारे में, जो अगर आपकी रसोई में हमेशा बनी रहें, तो न केवल धन की बरकत बनी रहती है, बल्कि माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित.
चावल
रसोई को देवी अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है. यहां सबसे जरूरी वस्तु है चावल. ध्यान रहे कि आपके घर की रसोई में चावल कभी समाप्त न हो. चावल का धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष स्थान है. अगर आपके घर में चावल नहीं हैं तो यह शुक्र ग्रह की अशांति और दरिद्रता का कारण बन सकता है. इसके खत्म होने से घर में आर्थिक संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Thursday Born People: गुरुवार को जन्मे लोग खाने में इन चीजों का करें परहेज, वरना हो जाएंगे कंगाल!
नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नमक कभी भी खत्म नहीं होना चाहिए. अगर रसोई से नमक खत्म हो जाता है, तो यह घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. जिस घर में वास्तु दोष होता है, वहां धन की हानि और मानसिक अशांति बनी रहती है. जैसे भोजन में नमक न हो तो स्वाद नहीं आता, वैसे ही जीवन से नमक यानी शुभता चली जाए तो जीवन बेस्वाद हो जाता है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि रसोई में नमक कभी खत्म न हो.
हल्दी
हल्दी को भारतीय संस्कृति में बहुत पवित्र और शुभ माना गया है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार हल्दी का खत्म हो जाना अशुभ होता है. यह गुरु ग्रह से जुड़ी होती है और इसके खत्म होने से गुरु दोष उत्पन्न हो सकता है. हल्दी न सिर्फ भोजन में रंग और स्वाद लाती है, बल्कि यह घर में शुभ कार्यों की ऊर्जा को भी बढ़ाती है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की छोटी-छोटी चीज़ें बदल सकती हैं आपका भाग्य, इनका गलत इस्तेमाल लाता है दरिद्रता!
आटा
आटा हमारे जीवन की मूल आवश्यकता है. अगर रसोई में आटा खत्म हो जाए, तो यह भी एक वास्तु दोष माना जाता है. अगर आटा न हो तो यह धन की हानि और क्लेश को जन्म देता है. इसलिए आटे की मात्रा पर भी ध्यान दें और उसे कभी पूरी तरह खत्म न होने दें.