कांके डैम इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मुंडन कार्यक्रम के दौरान कुछ अज्ञात अपराधी एक घर में घुस गए और रमेश उरांव (35) नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके रोड को जाम कर जमकर
.
घटना के बाद हंगामा करते हुए लोग
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कांके डैम क्षेत्र स्थित एक घर में मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान कुछ लोग अचानक घर में घुस गए और रमेश उरांव पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल रमेश को रिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक जमीन का कारोबार किया करता था।
लोगों को समझाने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कांके और गोंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने कांके रोड पर सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और मृतक के परिवार को मुआवजा मिले।

नाराज लोगों को समझाती हुई पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को लेकर शक जताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।