Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeझारखंडरांची में मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला: "प्रधानमंत्री को देश की नहीं, कुर्सी...

रांची में मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला: “प्रधानमंत्री को देश की नहीं, कुर्सी की चिंता”

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को रांची पहुंचकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा कि अब तक देश में कई प्रधानमंत्री हुए हैं, लेकिन “ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ जिसे देश की चिंता से ज्यादा अपनी कुर्सी की चिंता हो।”

पीएम मोदी पर आरोपखड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “वे अपना काम छोड़कर सालभर सिर्फ चुनाव प्रचार में लगे रहते हैं। उन्हें देश की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री इन मुद्दों की बजाय हर चुनाव में प्रचार करने में व्यस्त रहते हैं। यहां तक कि अगर पंचायत और नगर निगम चुनाव में भी वे प्रचार के लिए जाएं, तो आश्चर्य नहीं होगा।”

हेमंत सोरेन की सरकार की सराहनामीडिया से बातचीत के दौरान खड़गे ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और राज्य में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, जो जनता से किए गए 7 गारंटी वादों को पूरा करेगी।”

भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोपखड़गे ने भाजपा और एनडीए पर नफरत फैलाने और समाज में विभाजन करने का आरोप लगाते हुए कहा, “इनके पास नफरत फैलाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। ये ‘बंटोगे तो कटोगे और एक हो तो सेफ हो’ की राजनीति कर जनता को भयभीत करके चुनाव जीतना चाहते हैं।”

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्देकांग्रेस अध्यक्ष ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “देश के युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को हल करने के बजाय वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है।”

खड़गे के इस तीखे बयान ने झारखंड की चुनावी सियासत को और गरमा दिया है। जहां कांग्रेस और इंडिया गठबंधन अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुटा है, वहीं भाजपा ने खड़गे के आरोपों को खारिज करते हुए इसे “आधारहीन बयानबाजी” करार दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular