Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeझारखंडरांची में हैवानियत की हद! बंदूक से मासूम कुत्ते को मारी गोली,...

रांची में हैवानियत की हद! बंदूक से मासूम कुत्ते को मारी गोली, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल,पशु क्रूरता की हद: सड़क किनारे बैठे कुत्तों पर बरसाई गोलियां

रांची,-:झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने सरेआम सड़क किनारे सो रहे एक मासूम कुत्ते को गोली मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तीन युवक सड़क पर चल रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में राइफल है। वह अचानक बंदूक निकालकर एक निर्दोष कुत्ते पर गोली चला देता है, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस अमानवीय कृत्य को देख हर संवेदनशील व्यक्ति का दिल दहल उठा है।

वीडियो के आधार पर पशु सुरक्षा संगठन (एन.जी.ओ.) के संचालक शिव शंकर (उम्र 32 वर्ष, निवासी: कोकर बैंक कॉलोनी, थाना सदर) ने टाटीसिलवे थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टाटीसिलवे थाना कांड संख्या – 26/25 के तहत धारा 325 B.N.S. और 27 आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार पांडेय (पिता – स्व. दयाशंकर पांडेय, पता – हजारीबाग रोड, SRS पार्क के पास) को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

यह घटना सिर्फ एक जानवर की हत्या नहीं है, यह करुणा, संवेदनशीलता और जीव-जंतुओं के मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला है। यदि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह अमानवीय मानसिकता समाज में और गहराती जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular