रांची में होगा इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच
9 अक्टूबर 2022 के बाद एक बार फिर झारखंड की राजधानी रांची का जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम गुलजार होने वाला है। इसी दिन इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में मैच खेली थी। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। अगले 30 नवंबर को इंडिया और साउथ
.
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शेड्यूल के अनुसार, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम (वायजेग) में खेला जाएगा।
3 साल पहले खेला था मैच, 7 विकेट से बना था विजेता
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच खास होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम घरेलू मैदान पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करती रही है। जेएससीए स्टेडियम एक बार फिर से क्रिकेट के दीवानों के उत्साह और जोश से भर उठेगा। बताते चले कि इससे पहले 9 अक्टूबर 2022 को भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर रांची के दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच अपने शहर में देखने को मिलेगा।
जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम आने की उम्मीद
इधर, दक्षिण अफ्रिका से मैच के बाद एक और इंटरनेशनल मैच होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी यह पुख्ता नहीं है। जेएससीए सूत्र ने बताया कि अगले साल जनवरी में भी जेएससीए को एक मैच मिलने की संभावना है। अगले साल न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे।

जेएससीए स्टेडियम में हो चुके हैं छह वनडे
जेएससीए स्टेडियम में अब तक छह एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से तीन मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में उसे हार मिली है। एक मैच रद्द घोषित किया गया है। इसके अलावा यहां तीन टेस्ट मैच और चार टी-20 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। यहां तीन महिला वनडे और तीन टी-20 मैच हो चुके हैं।