घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
रांची से पटना जा रही यात्रियों से भरी आरजू नाम की बस बीती देर रात रामगढ़ में दुर्घटना का शिकार हो गई। टायर मोड पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में बस सवार 36 यात्री घायल हो गए। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। इधर, हादसे के बाद बस के ड्राइवर
.
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
बस पलटने के बाद लोगों को लगा किसी बड़े वाहन से टक्कर हुई है।
स्लीपर में बैठे यात्री ऊपर से नीचे गिर गए
घायल यात्रियों के मुताबिक, चुटूपालू घाटी से उतरने के बाद खलासी ने सभी को रामगढ़ आने की सूचना दी थी। कुछ यात्री मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बस अचानक मुड़ी और पलट गई। स्लीपर में बैठे यात्री ऊपर से नीचे गिर गए। नीचे की सीट पर बैठे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।
हादसे के बाद बस में अंधेरा छा गया। यात्रियों को लगा कि बस किसी वाहन से टकरा गई है। जब यात्रियों ने ड्राइवर और खलासी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आई।
पता चला कि दोनों हादसे के बाद फरार हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों ने अपना सामान भी निकाला। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
————————————–
ये भी खबर पढ़िए
हजारीबाग में खड़े ट्रक से टकराई बस:30 लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर, कोलकाता से प्रयागराज जा रही बस

हजारीबाग में खड़े ट्रक से टकराई बस।
हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में महाकुंभ के लिए कोलकाता से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा सियरकोनी 19 के पास पीके इंटरनेशनल होटल के नजदीक हुआ।
हादसे में 30 के करीब यात्री घायल हुए हैं। इनमें से दो की स्थिति गंभीर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क किनारे प्याज लदा एक ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर इस ट्रक से टकरा गई। पढ़िए पूरी खबर…