Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeझारखंडराजकमल में करियर काउंसलिंग: छात्रों को मिली सीए बनने की राह की...

राजकमल में करियर काउंसलिंग: छात्रों को मिली सीए बनने की राह की जानकारी

धनबाद, 6 मई।राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के कलावती सभागार में आज एक भव्य करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सीए बनने की प्रक्रिया को सरलता से समझाते हुए छात्रों को प्रेरित किया गया। दिल्ली से आए ICAI के सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं पूर्व स्वतंत्र निदेशक (BHEL) सीए राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि सीए का कोर्स कठिन नहीं, बल्कि निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास से यह लक्ष्य सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सीए की पढ़ाई में जितना खर्च आता है, वह दो वर्ष की इंटर्नशिप से ही निकल जाता है। धनबाद ब्रांच की काउंसलर सीए विनीता अग्रवाल ने छात्रों को सिलेबस और तैयारी की रणनीति से अवगत कराया।विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि करियर की संभावनाएं केवल विज्ञान या कला में नहीं, कॉमर्स क्षेत्र में भी अपार हैं। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और प्रेरणा से छात्र किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम में सीए निखिल अग्रवाल, सचिव मुकेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष मनीष शर्मा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा लगभग 400 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular