धनबाद, 28 अप्रैल:राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका विभाग में सोमवार को अंतर सदन अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – “Smartphones Make You Smart” – जिस पर छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में विद्यालय की चारों सदनों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सिंधु सदन की दीशिता, नंदिनी राठौर और हिमांशी आडवाणी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोदावरी सदन की सोनल बनर्जी, देवोश्री मुखर्जी और अस्मिता गोराई को द्वितीय स्थान मिला।
विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की भाषा अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और तर्कशक्ति को विकसित करती हैं। हारने पर बच्चे और अधिक मेहनत करते हैं, जिससे उनकी जीत की राह भी बनती है।”उपप्राचार्या लीला सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।