नशे की हालत में कार 100 से 120 किमी की स्पीड से भगा रहा था आरोपी (इनसेट में)।
राजकोट में रविवार को रात करीब 10-11 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पर 3 वाहन चालकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक्टिवा में पेट्रोल भराने जा रहे डेयरी मालिक 69 वर्षीय प्रफुल उनडकट की गंभीर रूप से घायल होने पर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक पर
.
कार की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्ग (इनसेट में) की मौके पर ही मौत हो गई थी।
नशे की हालत में था आरोपी चालक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा थी और कार चला रहा आरोपी ऋत्विक पटोलिया नशे में था। मालवीया नगर पुलिस ने आरोपी चालक ऋत्विज रमेश पटोलिया और उसके साथी ध्रुव धर्मेश कोटक को थाने लाकर पूछताछ की। हादसे का कारण बनी कार का नंबर GJ01 KX 5080 है।

आरोपी ऋत्विक पटोलिया ( सफेद शर्ट में) साथ में कार में सवार उसका दोस्त ध्रुव कोटक।
कार में बैठी 2 लड़कियां भाग गईं: प्रत्यक्षदर्शी हादसे का शिकार हुए प्रत्यक्षदर्शी आयुष डोबरिया ने बताया कि कार ने सबसे पहले मावड़ी मेन रोड पर भारत पेट्रोल पंप के पास खड़े बुजुर्ग को अपनी चपेट में लिया और इसके बाद मुझे और एक बच्ची को टक्कर मारी। हादसे के बाद कार के पीछे बैठी 2 लड़कियां भाग गईं थीं।