एसपी राजगढ़ और एसडीओपी ब्यावरा के निर्देशन में छापेमार कार्रवाई की गई।
राजगढ़ के ब्यावरा में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जुआ और सट्टा खेलने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी राजगढ़ और एसडीओपी ब्यावरा के निर्देशन में थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के विभिन्न
.
गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद हरिजन, राहुल नाथ, महेंद्र राजपूत, दीपक गुर्जर, गणेश कुशवाहा, अभिषेक मेवाडा, मुस्तफा मोहम्मद, मनीष, मोहन मेवाड़ा, कालू मेवाड़ा और विनोद जाट शामिल हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस ने आरोपियों से कुल 5 हजार 500 रुपए नकद और सट्टा खेलने में इस्तेमाल होने वाली ताश की गड्डियां जब्त कीं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
शहर के अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई।