रामलाल मालवीय और प्रभुलाल मालवीय।
राजगढ़-खुजनेर मार्ग पर शनिवार दोपहर नाना गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
.
करेड़ी गांव निवासी रामलाल मालवीय (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रभुलाल मालवीय (53) ने रेफर के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, अजहर नामक युवक गंभीर रूप से घायल है।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर अजहर को झालावाड़ (राजस्थान) रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रभुलाल की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की भयावहता
ग्रामीणों के अनुसार, रामलाल और प्रभुलाल एक ही बाइक पर राजगढ़ जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे अजहर की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग आवाज सुनकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि रामलाल का शव मौके पर ही पड़ा था, जबकि बाकी दोनों युवक खून से लथपथ तड़पते रहे।
रामलाल की मौत की खबर सुनकर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो वातावरण गमगीन हो गया। परिजनों की चीख-पुकार ने अस्पताल परिसर को भावुक माहौल में बदल दिया।
लगातार हो रहे हादसों ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी जिले में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ऑटो और बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए थे।