राजगढ़ जिले में आयुष्मान भारत योजना को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में लगातार आयुष्मान कार्ड बनाने के कैंप आयोजित
.
संगठित प्रयासों से मिली सफलता
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों की सेक्टर वाइज ड्यूटी लगाई है। उनके नेतृत्व में सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके चलते राजगढ़ जिला प्रदेश के अग्रिम जिलों में शामिल हो गया है।
किसी भी पात्र हितग्राही को वंचित न रहने देने के निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सचिव, सीएससी संचालकों और सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर पात्र हितग्राही को इस योजना का लाभ मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हितग्राहियों को मिले सुलभ सेवाएं
कैंप के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों को आसानी से योजना से जोड़ा जा रहा है। यह योजना न केवल बुजुर्गों के लिए बल्कि पूरे परिवार को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा प्रदान करती है।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे।”