Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशराजगढ़ में ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई: तीन पंचायत सचिव...

राजगढ़ में ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई: तीन पंचायत सचिव निलंबित, एक रोजगार सहायक की सेवा समाप्त – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले में समग्र ई-केवाईसी अभियान की सुस्त रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवा

.

कलेक्टर के आदेश पर तीन पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें जनपद पंचायत जीरापुर के बाड़गांव (परालिया का अतिरिक्त प्रभार), जनपद पंचायत ब्यावरा के तरेना 59 और जनपद पंचायत खिलचीपुर के सेदरा के पंचायत सचिव शामिल हैं। इसके अलावा, खिलचीपुर जनपद की ग्राम पंचायत दरियापुरा के ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

रोजगार सहायकों का वेतन राजसात करने के निर्देश

प्रशासन ने ब्यावरा के हिम्मतपुरा और तरेना 86 तथा जीरापुर के पीपल्दा के ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन राजसात करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, खिलचीपुर के खोखेड़ा, सेमलीकांकड़ और दुर्गपुरा, जीरापुर के पीपल्दा, ब्यावरा के सीलखेड़ा और किशनगढ़ तथा राजगढ़ के मोहनपुरा के पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला स्तर पर भी कार्रवाई करते हुए ब्यावरा के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है और खिलचीपुर के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने चेतावनी दी है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर ई-केवाईसी की प्रगति में स्पष्ट सुधार नहीं आने पर और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाले इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में उपसंचालक सामाजिक न्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular