खिलचीपुर नाके पर 65 साइलैंसर को सार्वजनिक रूप से कुचला गया।
राजगढ़ पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की। शहर में शोर करने वाले 65 बाइक चालकों को पकड़ कर बनाए गए। इसके साथ ही इसने मोडिफाइड बुलेट साइलेंसर को जब्त कर रोड रोलर से कुचल गया।
.
खिलचीपुर नाके के चौराहे पर इन 65 साइलैंसर को सार्वजनिक रूप से कुचला गया। चालक मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखों जैसी तेज आवाज निकालते थे, जिसके चलते शहर में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था। साथ ही आम लोगों को भी इससे परेशानी हो रही थी।
मानसिक तनाव का कारण बने मोडिफाइड साइलेंसर कार्रवाई के दौरान एसपी मिश्रा ने बताया कि ये मॉडिफाइड साइलेंसर न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं, बल्कि लोगों को मानसिक तनाव भी देते हैं। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई शहर को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए की गई है।
लापरवाह वाहन चालकों को मिलेगा सबक स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों को सबक मिलेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, यातायात प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती भी मौजूद रहे।