राजनांदगांव में जमीन बिक्री में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इनमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य तीन फरार है।
.
थाना प्रभारी प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि बसंतपुर निवासी आरोपी हरिशंकर सोनकर उर्फ झारराय ने अपनी पारिवारिक जमीन का 2 करोड़ 2 लाख में इंद्र कुमार अदानी से पक्का सौदा किया था। जिस जमीन का सौदा हुआ उसका रकबा 2 एकड़ से अधिक है।
सौदा होने के बाद दोनों ने एग्रीमेंट तैयार किया। एग्रीमेंट के मुताबिक इंद्र कुमार ने आरोपी हरिशंकर सोनकर और उसके परिवार के सदस्य परसराम, फगुवाराम, दादूराम सोनकर को 2 करोड़ 2 लाख रुपए का एडवांस भी दिया।
लेकिन इसके बाद सभी आरोपी रजिस्ट्री टालते रहे। इसी बीच आरोपियों ने यही जमील सदर बाजार में रहने वाली लता गोलछा को बेच दिया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रार्थी ने बसंतपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जा रही है।