राजनांदगांव बचपन प्ले स्कूल ने अपना नौवां वार्षिकोत्सव गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी वन और केजी-टू के बच्चों ने शा
.
इस अवसर पर स्कूल की साल भर की गतिविधियों से परिजनों को अवगत कराया गया। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने मां के गानों पर नृत्य कर सभी उपस्थित परिजनों को भावुक कर दिया। कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी के बच्चों ने मैजिक डांस करके सभी को अचंभित कर दिया।
विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभाओं का संगम रहा, जिसमें बच्चों का डांस, नाटक, जादू और उमंग गीत शामिल था।