Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeपंजाबराजनीति से दूर डलहौजी में पतीला गाते दिखे नवजोत सिद्धू: परिवार...

राजनीति से दूर डलहौजी में पतीला गाते दिखे नवजोत सिद्धू: परिवार के साथ जन्मदिन मनाते का वीडियो आया सामने; 61 साल के हुए – Amritsar News


परिवार के साथ पतीला गाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू।

राजनीति से दूरी बना रहे नवजोत सिंह सिद्धू बीते दिन ही परिवार के साथ डलहौजी पहुंचे। जहां रविवार उन्होंने अपना 61वां जन्मदिन मनाया है। देर रात परिवार के साथ पतीला गाते हुए व नाचते हुए उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में उनके साथ पत्न

.

दरअसल, रविवार को ही नवजोत सिंह सिद्धू 61 साल के हुए हैं। बीते साल जेल से बाहर निकलने के बाद से ही राजनीति से दूरी बना चुके नवजोत सिद्धू जहां एक बार फिर टीवी पर एंकरिंग करते दिख रहे हैं, वहीं अपना अधिकतर समय परिवार के साथ गुजार रहे हैं। बीते दिन ही वे परिवार के साथ डलहौजी के एलगिन हॉल पहुंचे थे। रात सैलिब्रेशन शुरू हुई तो परिवार ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया।

डलहौजी में एक्टिव दिखीं डॉ. नवजोत कौर।

पहले से बेहतर दिख रही हैं डॉ. नवजोत

बीते साल जब नवजोत सिद्धू रोडरेज केस में 1 साल की सजा काट जेल से बाहर निकले तो उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही थी। एक साल से अधिक समय तक उनका इलाज चला। लंबे अरसे बाद डॉ. नवजोत भी इस वीडियो में सामने आई हैं। जिसमें वे पती व बच्चों के साथ डांस करती दिख रही हैं। कैंसर इलाज के दौरान जो उनके बाल गिर चुके थे, वे भी अब दोबारा निलक चुके हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बेटी राबिया।

नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बेटी राबिया।

बहू भी परिवार के साथ दिखी

नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से आने के बाद उनके बेटे करण की शादी बीते साल ही पटियाला की इनायत के साथ हुई थी। शादी के बाद बेटे व बहू की काफी कम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। अब नवजोत सिंह सिद्धू के जन्मदिन की सेलिब्रेशन में उनका बेटा करण व बहू भी दिखी हैं। वहीं, इनायत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कुछ तस्वीरों व वीडियोज को शेयर किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular