बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सूबे की राजनीति में तेजी से उबाल देखने को मिल रहा है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बार पश्चिम चंपारण की नरकटियागंज विधानसभा सीट खासा सुर्खियों में है। य
.
राजन तिवारी ने साफ शब्दों में कहा है कि वे इस बार भाजपा के टिकट पर नरकटियागंज से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व बीजेपी विधायक राजन तिवारी टिकट पर ठोका दावा
जनसंपर्क में जुटे तिवारी, मिला जन समर्थन
राजन तिवारी इन दिनों नरकटियागंज क्षेत्र में सक्रिय जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।उन्होंने दावा किया कि जनता का उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं।समाज के हर वर्ग से मुझे जुड़ाव मिल रहा है। जनता चाहती है कि मैं फिर से उनके बीच आऊं और उनकी सेवा करूं।

जिस तरह सूरज का पूरब से निकलना तय है, वैसे ही नरकटियागंज से मेरा चुनाव लड़ना तय है। मैंने पार्टी के लिए वर्षों से मेहनत की है,अब मैं अपनी मजदूरी मांग रहा हूं। – राजन तिवारी, पूर्व विधायक
संघ से जुड़ाव, समाजसेवा में सक्रिय
सिर्फ राजनीति ही नहीं,राजन तिवारी सामाजिक कार्यों में भी लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और खुद को संघी विचारधारा से प्रेरित बताते हैं।उन्होंने कहा मेरे जीन में संघ का खून है।मैं बाल एकल सेवक रहा हूं और मेरी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से हुई है।उन्होंने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को वे अपनी दावेदारी से अवगत करा चुके हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी उनके अनुभव और जनाधार को देखते हुए टिकट देगी।
क्या बदलेगा समीकरण?
फिलहाल नरकटियागंज सीट से भाजपा की रश्मि वर्मा विधायक हैं। ऐसे में यदि राजन तिवारी को पार्टी से टिकट मिलता है,तो भाजपा के भीतर ही इस सीट पर बड़ा सियासी टकराव देखने को मिल सकता है।वहीं विपक्षी दलों की नजर भी इस सीट पर टिकी हुई है।