3 घायलों का सवाई माधोपुर के जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया है।
जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने सवाई माधोपुर से आ रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुए एक्सीडेंट में नगर परिषद सभापति के पति सहित तीन नेता घायल हो गए। एक्सीडेंट कुस्तला टोल
.
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी आज जयपुर के दादिया में भजनलाल सरकार के एक ‘वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मोदी आज ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे।
यहां वे कुल 45 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। पीएम सुबह 11:25 बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
यह वह स्कॉर्पियो है, जिसकी ट्रक से भिड़ंत हुई थी।
सुबह 6 बजे जयपुर के लिए निकले थे पुलिस के अनुसार- सवाई माधोपुर जिला भाजपा के 4 नेता जयपुर के लिए सुबह 6 बजे निकले थे। इनमें नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया हैं।
नेताओं की स्कॉर्पियो की जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को स्कॉर्पियो से निकालने में काफी समय लग गया। एक गंभीर घायल को सवाई माधोपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जयपुर रेफर किया है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
दो सप्ताह पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने दादिया में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था।
46,300 करोड़ की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
- प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपए से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें 7 केंद्र सरकार और 2 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं। वे 35,300 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे, जिनमें 9 केंद्र सरकार और 6 राज्य सरकार की शामिल हैं।
- जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और एसेट मैनेजमेंट सिस्टम परियोजनाएं, भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का रेलवे विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) (एसएच-37ए के जंक्शन तक मेज नदी पर प्रमुख पुल) परियोजना के पैकेज 12 सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
- प्रधानमंत्री 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य और नवनेरा बैराज से चंबल नदी पर एक्वाडक्ट के माध्यम से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली की आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री सरकारी कार्यालय भवनों पर छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, पूगल (बीकानेर) में 2000 मेगावाट के एक सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्कों के विकास तथा सैपऊ (धौलपुर) से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामां और पहाड़ी तथा चंबल-धौलपुर-भरतपुर तक पेयजल पारेषण लाइन के रेट्रोफिटिंग कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।
- लूनी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन, अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन रेलवे परियोजना के साथ-साथ अन्य ऊर्जा पारेषण से संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।
क्या है ERCP… प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में साल 2017 में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का ड्राफ्ट तैयार किया गया था। बताया जाता है कि यह परियोजना उन्हीं की देन है। इसके अंतर्गत पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई थी।
इसके जरिए पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी, ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण को जल संकट से छुटकारा मिलेगा। पेयजल के साथ किसानों को सिंचाई के लिए भी जरूरत का पानी मिल सकेगा।
….
पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर यात्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
जयपुर में PM बोले- राजस्थानियों का दिल बहुत बड़ा है:राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है, चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है। राजस्थान रिसेप्टिव भी है। समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है। नए अवसर बनाने का नाम है राजस्थान। राजस्थान के इस आर फैक्टर में एक और नाम जुड़ गया है। पूरी खबर पढ़िए…