आरोपी हत्या को अंजाम देकर ऐसे हुए थे फरार।
पंजाब पुलिस ने राजस्थान में हुई सुभाष साहू की हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। आरोपी
.
पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी गई जानकारी।
हत्या का बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम
पुलिस मुताबिक इस मामले के मास्टरमाइंड भानु सिसोदिया ने पूछताछ में माना है कि फरवरी 2024 में उसके सहयोगी अनिल लेगा की हत्या हो गई थी। उसका बदला लेने के लिए उसने सुभाष की हत्या की योजना बनाई थी। वहीं, वारदात को अंजाम देने में मोहम्मद आसिफ और अनिल कुमार गोदारा ने अहम भूमिका निभाई।