Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeदेशराजस्थान से वापस भेजे गए 129 पाकिस्तानी नागरिक: आर्मी एरिया में...

राजस्थान से वापस भेजे गए 129 पाकिस्तानी नागरिक: आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाते और एयफोर्स एरिया में फोटोग्राफी करते 6 युवक गिरफ्तार – Rajasthan News


बाड़मेर में आर्मी एरिया के पास ड्रोन उड़ाते और एयफोर्स म्यूजियम के पास फोटोग्राफी करते छह लोग गिरफ्तार किए गए।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में रह रहे 400 में से 129 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। इसमें 109 लोगों को 27 अप्रैल तक भेज दिया गया था। 20 लोगों को 28 अप्रैल को पाकिस्तान भेजा गया। बाकी लापता हैं। इनकी तलाश जारी है।

.

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, आर्मी के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन उड़ाते और फोटोग्राफी करते 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनमें आज (मंगलवार) सुबह की भी एक कार्रवाई शामिल है। बाड़मेर में एयरफोर्स एरिया में स्थित म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 28 अप्रैल को बाड़मेर के आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाते 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया था।

आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पुलिस की साइबर सेल नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले 7 लोगों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें कुछ सरकारी सेवा में भी हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है।

पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, उन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर विशेष ध्यान रखा जाए। अगर कोई व्यक्ति गलत टिप्पणी करता है, जिससे किसी भी धर्म के लोगों को परेशानी होती है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एक्शन लेकर उनका सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कराया जाए। कानूनी कार्रवाई की जाए।

बाड़मेर पुलिस ने कल कार्रवाई की थी बाड़मेर के एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया- किसी भी प्रकार की अफवाह, धार्मिक, भड़काऊ और गलत पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। 28 अप्रैल को तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें जसवंत डाभी पुत्र भंवराराम निवासी गोलियां कला थाना गुड़ामालानी (बाड़मेर), चन्द्रप्रकाश पुत्र लुणाराम निवासी भीमड़ा थाना नागाणा (बाड़मेर) और शकूर खां पुत्र आसीम खां निवासी मौखाब थाना शिव (बाड़मेर) शामिल हैं।

इनके खिलाफ भी हुआ एक्शन

  • कोटा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक से पोस्ट को डिलीट भी कराया।
  • फलोदी पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक को आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में सस्पेंड किया गया।
  • जालोर पुलिस ने दो युवकों को गलत पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार किया है।
  • बाड़मेर पुलिस ने एक सरकारी टीचर को वॉट्सऐप पर विवादित स्टेटस लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

28 अप्रैल को बाड़मेर में आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ा रहे तीन युवक गिरफ्तार किए गए थे।

बिना परमिशन ड्रोन उड़ाना भारी पड़ा 28 अप्रैल को बाड़मेर के आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ा रहे 3 युवकों को बाड़मेर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें से 2 दिल्ली और एक बालोतरा का रहने वाला है। इनमें शुभम (26) पुत्र विनोद और उसका साथी किरतेश पुत्र रामनिवास गुप्ता शामिल हैं। दोनों नई दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं। दोनों ने खुद को डिजिटल प्रमोटर बताया था। तीसरा युवक रफ्तार (30) पुत्र मोहम्मद तैयब बालोतरा का रहने वाला है। यह ड्रोन फोटोग्राफर है। इनके ड्रोन जब्त कर लिए गए हैं। जांच जारी है। ASP जसाराम बोस ने बताया था- जालीपा आर्मी स्टेशन के पास करणी विहार कॉलोनी में ये लोग बिना परमिशन ड्रोन उड़ा रहे थे।

एयरफोर्स म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते पकड़े गए एएसपी जसाराम बोस ने बताया- बाड़मेर में मंगलवार को एयरफोर्स एरिया में स्थित म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते रेखाराम पुत्र जोगाराम और प्रकाश पुत्र चौलाराम को गिरफ्तार किया है। दोनों हुडो की ढाणी नागाणा (बाड़मेर) के रहने वाले हैं। साथ ही एक संदिग्ध युवक महिदुल खान पुत्र अबुल खान निवासी बतकुसी जिला बोरपेटा (असम) को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं।

अलवर शहर के होपसर्कस के निकट के बाजार 12 बजे तक नहीं खुले।

अलवर शहर के होपसर्कस के निकट के बाजार 12 बजे तक नहीं खुले।

पहलगाम हमले के विरोध में अलवर बंद पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज जिला व्यापार संघ की ओर से अलवर बंद रखा गया है। शहर में सुबह से दुकानें बंद हैं। एक-दो जगह जहां दुकानें खुली मिलीं, वहां कुछ व्यापारी पहुंच गए और बंद कराया। ज्यादातर दुकानें स्वेच्छा से बंद हैं। संयुक्त जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ने कहा- दुकानदार स्वेच्छा से बंद रखना चाहें तो रखें। खोलना चाहें तो खोलें। सुबह व्यापारियों की टीमें बाजारों में पहुंच गई थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular